ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Retirement) ने मंगलवार (2 सितंबर) को टी -20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अगले साल व्यस्त टेस्ट शेड्यूल और 2027 वनडे वर्ल्ड कप को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने ये फ़ैसला लिया है ।
35 साल के स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले और 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। इस फॉर्मेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मुकाबला 2024 वर्ल्ड कप के खेल था। स्टार्क ने 79 विकेट लिए और इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर संन्यास लिया। 2022 में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 20 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।
2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने के बाद हुए छह टी-20 वर्ल्ड कप में से पांच में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे, चोट के चलते वह 2016 के एडिशन में नहीं खेल पाए थे।
2026 के मध्य से ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट शेड्यूल बहुत व्यस्त है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होम सीरीज, फिर साउथ अफ़्रीका दौरा और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैच की सीरीज। जनवरी 2027 में भारत के ख़िलाफ़ पाँच टेस्ट मैच की सीरीज और फिर इंग्लैंड में एशेज़ सीरीज।