नागपुर पिच पर प्रैक्टिस करना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया, ग्राउंड स्टाफ ने पिच में पानी डाल दिया
ind vs aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम की नागपुर में ट्रेनिंग करने की योजना पर पानी फिर चुका है। ग्राउंड स्टाफ ने पिच पर पानी डाल दिया जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की योजना पर पानी फिरा।
ind vs aus 2nd test: नागपुर टेस्ट समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की अलग लेवल की प्रैक्टिस करने की योजना धराशायी हो गई जिसके ऑस्ट्रेलियन मीडिया में भूचाल आ गया है। cricket.com.au में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने इस्तेमाल किए गए नागपुर ट्रैक पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन करने की योजना बनाई थी। नागपुर टेस्ट मैच केवल तीन दिनों में समाप्त हो गया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहती थी कि नागपुर के चौथ और पांचवे दिन की पिच पर वो प्रैक्टिस करके दूसरे टेस्ट मैच से पहले खुदको मजबूत करे।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए योजना के अनुसार चीजें काम नहीं करीं क्योंकि मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद ग्राउंडस्टाफ ने पिच पर पानी डाल दिया था। खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने वीसीए ग्राउंड स्टाफ से पहले ही कह दिया था कि वो नागपुर ट्रैक पर प्रैक्टिस करेंगे लेकिन, ग्राउंड स्टाफ शनिवार रात ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैदान से चले जाने के बाद सेंटर विकेट पर पानी डाल देता है।
Trending
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार दोपहर को स्टेडियम में जाने के लिए टीम में पांच खिलाड़ियों के साथ एक वैकल्पिक सेशन की योजना बनाई थी, लेकिन पिच पर पानी डालने के चलते उन योजनाओं को रद्द कर दिया गया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।
The third Test between India and Australia has been moved from Dharamsala to Indore's Holkar Stadium#INDvAUS #BorderGavaskarTrophy #IndianCricket #TeamIndia #Australia pic.twitter.com/xSBY1QdeyO
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 13, 2023
यह भी पढ़ें: 'अभी बैटिंग विकेट, जब हम बॉलिंग करेंगे तो बॉलिंग विकेट हो जाएगा', अक्षर पटेल ने कसा तंज
17 फरवरी को नई दिल्ली में दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 132 रन से गंवाया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना बेहद जरूरी है। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से इस सीरीज में मात देती है तो फिर उसका WTC फाइनल खेलना तय हो जाएगा।