श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI की घोषणा, 6 स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी
Australia Playing XI for first T20I v Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (7 जून) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया...
Australia Playing XI for first T20I v Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (7 जून) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर,मिचेल मार्श स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल,जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है।
वॉर्नर और मार्श ने पिछले साल दुबई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले के बाद से इस फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है। वहीं स्मिथ,मैक्सवेल, हेजलवुड और स्टार्क आखिरी बार फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे।
Trending
इस प्लेइंग इलेवन में 9 खिलाड़ी वो हैं, जिन्होंने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। गेंदबाज पैट कमिंस और एडम जाम्पा इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। कमिंस को आराम दिया गया है वहीं जाम्पा अपने पहले बच्चे के जन्म के चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर दो टेस्ट मैच की सीरीज होगी।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचे मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेज़लवुड