virat kohli vs tim paine (Twitter)
5 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से एडेलिड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। टीम में विक्टोरिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है, जो इस मुकाबले में डेब्यू करेंगे।
वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 8 महीने बाद टीम में वापसी की है। इसके चलते ऑलराउंडर और उप-कप्तान मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ा।
हैरिस शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने शेफील्ड शील्ड के 5 मैचों में 71.50 की औसत से 501 रन बनाए हैं। वह फिंच के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे। उस्मान ख्वाजा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वहीं शॉन मार्श,पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड औऱ कप्तान टिम पेन मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे।