Australia Playing XI For First Test vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार (25 जून) से बारबाडोस में होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में स्टीव स्मिथ नहीं हैं जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान चोटिल हो गए थे और बाकी मुकाबलों में भी उनके खेलने को लेकर संशय है।
खराब फॉर्म से गुजर रहे मार्नस लाबुशेन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कप्तान कमिंस के अनुसार उनकी पोजिशन नंबर 3 पर कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी करेंगे। स्मिथ की जगह टीम में आए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस नंबर 4 की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर ओपनिंग की थी, लेकिन पहले टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज सोम कोंस्टास ओपनिंग करेंगे। कोंस्टास ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता था।