Australia Playing XI for Fourth Test Against India at Brisbane (Australia Cricket Team)
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मार्कस हैरिस प्लेइंग XI में चोटिल विल पुकोवस्की का स्थान लेंगे। पुकोवस्की को सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंधे में चोट लग गई थी। चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से गाबा में शुरू होगा।पुकोवस्की ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए मैच से डेब्यू किया था। गुरुवार सुबह वह फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने बताया कि डेविड वार्नर के साथ हैरिस पारी की शुरुआत करेंगे।
पेन क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा, "पुकोवस्की ने ट्रेनिंग करने की कोशिश की और वह अच्छा नहीं कर सके। हमारी मेडिकल टीम के साथ मिलकर वह कुछ काम करेंगे, लेकिन वह चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। हैरिस उनका स्थान लेंगे।"