AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI की घोषणा, टीम के पास इतिहास रचने का मौका
पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई बदलाव
पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि डेविड वॉर्नर के करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच है।
पर्थ औऱ मेलबर्न में खेलने वाली प्लेइंग इलेवन ही इस टेस्ट मैच में खेलेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट जीत जाती है तो 2013-14 एशेज सीरीज के बाद यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया टीम एक प्लेइंग इलेवन के साथ सीरीज (कम से कम तीन मैच) क्लीन स्वीप करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में हुआ पहला टेस्ट 360 रन औऱ मेलबर्न में हुआ दूसरा टेस्ट 79 रन से जीता था।
Trending
ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है, ऐसे में माना जा रहा था कि तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में से किसी को आराम दिया जाएगा और स्कॉट बोलैंड को टीम में मौका। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कोई बदलाव ना करने का फैसला किया। कमिंस ने कहा कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं औऱ खेलने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।