ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री मॉरिसन हुए स्कॉट बोलैंड के मुरीद, किया ये ट्वीट
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 32 वर्षीय तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की प्रशंसा की है। टेस्ट में डेब्यू कर रहे बोलैंड ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड बल्लेबाजों को अकेले ही ध्वस्त कर दिया। उन्होंने...
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 32 वर्षीय तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की प्रशंसा की है। टेस्ट में डेब्यू कर रहे बोलैंड ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड बल्लेबाजों को अकेले ही ध्वस्त कर दिया। उन्होंने चार ओवर में सात रन देकर छह विकेट लिए हैं।
How good!!! They don’t come much bigger than that. An Ashes triumph to rival the best at the G. Congratulations to @patcummins30, @stevesmith49, Justin Langer and the whole team - and especially @sboland24 - an inspirational performance. A great day. pic.twitter.com/LIfj0Bs8bi
Trending
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) December 28, 2021
मॉरिसन ने ट्वीट कर कहा, 'एशेज जीतने के लिए हैसटैग पैटकमिंस30, हैसटैग स्टीव स्मिथ49, कोच जस्टिन लैंगर और पूरी ऑस्ट्रलिया टीम को बधाई, साथ ही हैसटैग स्कॉटबोलैंड को भी बधाई जिन्होंने एक शानदार पारी खेली।'
144 वर्ष बाद टीम में डेब्यू कर रहे बोलैंड ने कम रन देकर छह विकेट लिए हैं। इससे अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी टॉम केंडल हैं, जिन्होंने 1877 में 55 रन देकर सात विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर सेन वार्न ने ट्वीट कर कहा, 'स्कॉट बोलैंड24 को मेलबर्न में शानदार गेंदबाजी करने के लिए उन्हें बधाई।'
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
1996 से 2006 के बीच 71 टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के बाद बोलैंड बैगी ग्रीन पहनने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।