Advertisement

AUS vs IND 2nd Test: जोश हेजलवुड बाहर! एडिलेड टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 2nd Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में शुक्रवार, 6 दिसंबर से खेला जाएगा।

Advertisement
AUS vs IND 2nd Test: जोश हेजलवुड बाहर! एडिलेड टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
AUS vs IND 2nd Test: जोश हेजलवुड बाहर! एडिलेड टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI (Australia Probable Playing XI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 04, 2024 • 10:56 AM

Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 2nd Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में शुक्रवार, 6 दिसंबर से खेला जाएगा। ये मुकाबला पिंक बॉल (Pink Ball Test) से एक डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) होगा जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 04, 2024 • 10:56 AM

जोश हेजलवुड की जगह लेगा ये घातक गेंदबाज़

Trending

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड को शामिल किया जा सकता है। 35 वर्षीय बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं, जिसमें उन्होंने 35 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

बोलैंड के पास 14 वनडे इंटरनेशनल और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों का भी अनुभव है। इसके अलावा वो 107 फर्स्ट क्लास मैचों में 384 विकेट झटक चुके हैं।

ये भी पढ़ें: AUS vs IND 2nd Test: एडिलेड टेस्ट के लिए बदल जाएगी Team India, प्लेइंग XI में होंगे दो सबसे बड़े बदलाव

बीयू वेबस्टर को भी मिल सकता है डेब्यू का मौका

31 वर्षीय ऑलराउंडर बीयू वेबस्टर को एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि उन्हें मिचेल मार्श के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है जो कि पर्थ टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे।

खबरों के अनुसार मौजूदा समय में मिचेल मार्श फिट हैं और एडिलेड टेस्ट बतौर बैटर खेल सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी जगह बीयू वेबस्टर को भी शामिल भी किया जा सकता है क्योंकि वो एक अतिरिक्त गेंदबाज़ का ऑप्शन देते हैं।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श/बीयू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Advertisement

Advertisement