AUS vs IND 2nd Test: जोश हेजलवुड बाहर! एडिलेड टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI (Australia Probable Playing XI)
Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 2nd Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में शुक्रवार, 6 दिसंबर से खेला जाएगा। ये मुकाबला पिंक बॉल (Pink Ball Test) से एक डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) होगा जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।
जोश हेजलवुड की जगह लेगा ये घातक गेंदबाज़
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड को शामिल किया जा सकता है। 35 वर्षीय बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं, जिसमें उन्होंने 35 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।