India Probable Playing XI For 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार, 06 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ये एक डे-नाइट टेस्ट होगा जो कि पिंक बॉल से होगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया का कप्तान भी बदल जाएगा।
ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक बार फिर स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा टीम इंडिया को लीड करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि BGT 2024 के पहले टेस्ट यानी पर्थ टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में वहां जसप्रीत बुमराह जो कि भारतीय टीम में उपकप्तान हैं उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। ये मैच टीम इंडिया ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीता भी था, लेकिन अब रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ चुके हैं ऐसे में वही एक बार फिर टीम को लीड करते नज़र आएंगे।