दूसरे वनडे में भी भारत को हराकर सीरीज कब्जा करने के इरादे में ऑस्ट्रेलिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI (twitter)
17 जनवरी। आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने संकेत दिए हैं कि वह शुक्रवार को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को अंतिम-11 में शामिल कर सकते हैं। मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के वर्कलोड को संभालने के लिए हेजलवुड को मौका मिल सकता है।
आस्ट्रेलिया ने राजकोट में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था। इस मैच में स्टार्क और कमिंस दोनों खेले थे और भारत को बड़ा स्कोर करने से रोकने में असरदार रहे थे। इन दोनों के बाद डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने शतकीय पारियां खेल आस्ट्रेलिया की जीत दिलाई थी।
दूसरे वनडे मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज कर भारत को सीरीज हराने की कोशिश करेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर भी बड़ा फैसला कर सकता है।