कैंडी (श्रीलंका), 28 जुलाई (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पालकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया पर 196 रनों की बढ़त ले ली है। एक बार फिर बारिश और खराब रोशनी मैच में बाधा बनी और अंपायरों ने तय समय से पहले ही दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए हैं। उसकी तरफ से कुशल मेंडिस 169 और दिलरुवान परेरा पांच रन पर नाबाद लौटे। ये भी पढ़ें: IPL में धमाल करने वाला ये खिलाड़ी बुरी तरह हुआ चोटिल, होगा बड़ा ऑपरेशन
श्रीलंका ने अपने दूसरे दिन (बुधवार) के स्कोर छह रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया। दिन की तीसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने मेजबानों को पारी का दूसरा झटका दिया। उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने को शून्य पर पवेलियन भेजा। इसके बाद मेंडिस और कल के नाबाद बल्लेबाज कुशल सिल्वा (7) ने टीम को 45 के स्कोर तक पहुंचाया। स्टीव ओ कैफी ने सिल्वा को पगबाधा कर श्रीलंका को दिन का दूसरा झटका दिया। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया इस देश के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी टी-20 सीरीज
86 के कुल योग पर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (9) भी पवेलियन लौट गए थे, लेकिन इसके बाद दिनेश चांडीमल (42) ने मेंडिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया। ये भी पढ़ें: इस चाइनामैन गेंदबाज ने 80 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा