Australia Record In Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा जो कि एक पिंक बॉल टेस्ट होगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले है कि पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने कुल 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं।
डे-नाइट टेस्ट में बेमिसाल है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिंक बॉल या कहें डे-नाइट टेस्ट खूब भाता है। इसका अंदाजा आप उनके बेमिसाल रिकॉर्ड से ही लगा सकते हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 11 मैचों में सीधी जीत हासिल की है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया को अब तक डे-नाइट टेस्ट में सिर्फ एक ही हार का सामना करना पड़ा है जो कि उन्हें साल 2024 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिसबेन में महज़ 8 रनों से मिली थी।