IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच के बीच में बाहर हुए 3 बड़े खिलाड़ी
15 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। 19 दिसंबर से शुरू होने वाले बिग बैश लीग 2018-19 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच के बीच में मिचेल मार्श, क्रिस ट्रेमेन और पीटर सिडल को टीम से रिलीज कर दिया है। क्रिकेट...
15 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। 19 दिसंबर से शुरू होने वाले बिग बैश लीग 2018-19 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच के बीच में मिचेल मार्श, क्रिस ट्रेमेन और पीटर सिडल को टीम से रिलीज कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (15 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी।
ये खिलाड़ी 22 दिसंबर तक खेले जाने वाले बीबीएल के मुकाबले खेल सकते हैं। इसके बाद वह मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ेंगे।
Trending
ऑलराउंडर मिचेल मार्श बीबीएल में पर्थ स्कॉचर्स के कप्तान हैं। वहीं पीटर सिडल एडिलेड स्ट्राइकर्स और क्रिस ट्रेमेन मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम का हिस्सा हैं।
गौरतलब है कि ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। अब देखना होगा कि बीबीएल के दम पर यह टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं।
CA confirms Test XI unavailable for early @BBL games, but squad members MMarsh, Siddle and Tremain free to play | @martinsmith9994 #BBL08 https://t.co/fCZfjl4xW6
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2018