एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस तरह से मनाया जश्न, देखिए !
9 सितंबर। आस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को इंग्लैंड को 185 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 497 रन
9 सितंबर। आस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को इंग्लैंड को 185 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी और फिर उसने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 301 रन पर ऑलआउट करके 196 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा।
Trending
इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य के जवाब में 91.3 ओवरों में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह आस्ट्रेलिया ने 185 रनों से चौथा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ रहा था।
आस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में चार, नाथन लॉयन ने और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि मिशेल स्टार्क और मार्नस लाबुशाने ने एक-एक विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत के बाद सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया है। चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में गजब की बल्लेबाजी करने वाले स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।
स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में दोहरा शतक तो वहीं दूसरी पारी में 82 रनों की पारी खेली जिसके दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड को हरा पाने में सफल रही। स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी की तारीफ पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है।
Australia retain the Ashes. Here are some of the pictures from their post-match celebration at Old Trafford. pic.twitter.com/8DelmO7vSe
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 9, 2019