Advertisement

स्विंग गेंदबाजी के सामने आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का बिखराव चिंताजनक : बायकॉट

बर्मिघम, 1 अगस्त| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्यौफ्रे बायकॉट ने कहा है कि एजबेस्टन मैदान पर खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का भरभराना चिंता विषय है। बायकॉट के लिहाज से जितनी चिंता की बात

Advertisement
Australia's batting collapse was pathetic and emba
Australia's batting collapse was pathetic and emba ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 01, 2015 • 10:11 AM

बर्मिघम, 1 अगस्त| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्यौफ्रे बायकॉट ने कहा है कि एजबेस्टन मैदान पर खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का भरभराना चिंता विषय है। बायकॉट के लिहाज से जितनी चिंता की बात है उतरी ही अधिक शर्मनाक भी है। पहली पारी में 136 रनों पर आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 261 रन बनाकर आउट हो गई। यह टेस्ट आस्ट्रेलिया आठ विकेट से हारकर पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 01, 2015 • 10:11 AM

बायकॉट ने कहा , "स्विंग करती गेंदों को खेलने में कंगारू बल्लेबाजों को दिक्कत हो रही थी। यह आस्ट्रेलिया के लिए शर्मनाक टेस्ट था। पहली पारी में तो उसकी बल्लेबाज वाकई चिंताजनक थी।"

Trending

बायकॉट ने आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर भी सवाल खड़े किए और मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाज को दिशाहीन करार दिया। बायकॉट ने कहा, "स्टार्क ने अनुशासहीन गेंदबाजी की। उनकी गेंदों में कोई दिशा नहीं थी। उनसे ऐसी गेंदबाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती।"

(आईएएनएस

Advertisement

TAGS
Advertisement