Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है- स्टीव वॉ ने अभी ही दे दिया ऐसा बयान !

बर्लिन, 17 फरवरी | पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण होने के बावजूद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज में दोयम दर्जे की साबित होगी। विराट कोहली की...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 17, 2020 • 18:38 PM
भारत के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है- स्टीव वॉ ने अभी ही दे दिय
भारत के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है- स्टीव वॉ ने अभी ही दे दिय (twitter)
Advertisement

बर्लिन, 17 फरवरी | पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण होने के बावजूद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज में दोयम दर्जे की साबित होगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018 में पहली बार आस्ट्रेलिया में कोई सीरीज जीती थी।

भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। इसके बावजूद वॉ का मानना है कि इस बार की आस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय टीम के खिलाफ बेहतर साबित होगी।

Trending


वॉ ने लॉरेंस वल्र्ड स्पोटर्स अवार्ड-2020 समारोह के दौरान कहा, "जब भारत में क्रिकेट खेला जाता है तो भारत के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण होती है, लेकिन आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलियाई गेंदबाज घातक हैं। भारत जब आस्ट्रेलिया जाएगा तो आस्ट्रेलिया को थोड़ा फायदा होगा।" पूर्व कप्तान ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास एक खास प्रतिभा है।

उन्होंने कहा, "वह असाधारण हैं। उनके पास एक खास प्रतिभा है। यह अच्छा है कि उनके पास कोचों वाली शैली नहीं है क्योंकि बहुत से कोच उनके यह कहते 'आपको तेज भागने की जरूरत है या आप इस तरह से गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। उन्हें स्वभाविक बने रहने की जरूरत है, जोकि शानदार है।"


Cricket Scorecard

Advertisement