Advertisement

मेलबर्न टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 पारी 18 रनों से हराकर रचा इतिहास

मेलबर्न, 30 दिसम्बर | अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को एक पारी 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया

Advertisement
मेलबर्न टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 पारी 18 रनों से हराकर रचा
मेलबर्न टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 पारी 18 रनों से हराकर रचा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 30, 2016 • 04:48 PM

मेलबर्न, 30 दिसम्बर | अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को एक पारी 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले ब्रिस्बेन में 15 से 19 दिसम्बर तक खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 39 रनों से हराया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 30, 2016 • 04:48 PM

ये भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस महान दिग्गज की टीम इंडिया में वापसी

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उसने अजहर अली (नाबाद 205) के नाबाद दोहरे शतक के दम पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। 

इसके बाद आस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ (नाबाद 165), डेविड वॉर्नर (144), उस्मान ख्वाजा (97), मिशेल स्टार्क (84) और पीटर हैंड्स्कोम्ब (54) की शानदार पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 624 रनों पर घोषित कर दी। इस पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 181 रनों की बढ़त हासिल की। 

Trending

ड्वेन ब्रावो बिग बैश लीग से बाहर, लंबे समय तक हो सकते हैं क्रिकेट से दूर

मिशेल और ल्योन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की दूसरी पारी 163 रनों पर ही समेट दी और एक पारी 18 रनों से जीत हासिल की। पाकिस्तान की दूसरी पारी में मिशेल ने चार और ल्योन ने तीन विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में तीन से सात जनवरी तक खेला जाएगा। 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नहीं कर रहे सगाई, ट्वीट कर दी जानकारी

Advertisement

TAGS
Advertisement