भारतीय टीम अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का टूर (India Tour of Austrlia) करने वाली है जहां वो तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टूर भारत के दो महान खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए करियर का आखिरी पड़ाव हो सकता है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, दैनिक जागरण ने अपनी ताजा रिपोर्ट्स में ये दावा किया है कि भारतीय टीम प्रबंधन विराट कोहली और रोहित शर्मा को साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की रणनीतियों में नहीं देख रहा है जिस वज़ह से विराट और कोहली ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले या वहां पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।
दैनिक जागरण ने बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा, "विराट कोहली और रोहित शर्मा, अगर दोनों को ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है तो उन्हें दिसंबर से वनडे फॉर्मेट में होने वाली घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी राज्य टीमों से खेलने के लिए उतरना पड़ सकता है। उन्हें इस साल रणजी ट्रॉफी के बचे हुए मैच में भी खेलना पड़ा था, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टेस्ट से संन्यास लेना पड़ा। हो सकता है कि इस शर्त के कारण ये दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही ये घोषणा कर दें कि ये उनकी आखिरी सीरीज होगी।"