Team India (Twitter)
मेलबर्न, 28 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा दिखाते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन की तरफ धकेल दिया है। भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर 443 के सामने ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन चायकाल तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक कप्तान टिम पेन 22 और मिशेल स्टार्क पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 298 रन पीछे है। फॉलोऑन बचाने के लिए उसे अभी भी 99 रनों की दरकार है।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान से आठ रनों के साथ की थी। दिन के पहले सत्र का अंत उसने 89 रनों पर चार विकेट के साथ किया।