Advertisement

एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की घोषणा, 77 साल बाल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा ऐसा

इंग्लैंड के खिलाफ 30 जनवरी से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले  एकमात्र डे-नाइट एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 13 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम में एलिसा हीली शाममिल हैं, जो पैर

Advertisement
एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की घोषणा, 77 साल बाल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा ऐसा
एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की घोषणा, 77 साल बाल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा ऐसा (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 23, 2025 • 04:33 PM

इंग्लैंड के खिलाफ 30 जनवरी से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले  एकमात्र डे-नाइट एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 13 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम में एलिसा हीली शाममिल हैं, जो पैर में चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हैं। उनके इस मुकाबले के लिए फिट होने की उम्मीद है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 23, 2025 • 04:33 PM

अगर हिली फिट नहीं होती तो उनकी जगह ताहलिया मैक्ग्राथ कप्तानी करती हुई नजर आएंगी। अगर हीली खेलती हैं तो सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगी और बेथ मूनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी। 

Trending

ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर के टेस्ट से पहले पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने की उम्मीद है, लेकिन एडिलेड में होने वाले अंतिम टी20 मैच में उनका खेलना संदिग्ध है। हीथर ग्राहम को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में जॉर्जिया वॉल को भी शामिल किया गया है। उन्होंने इससे पहले भारत के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा, वहीं 1948-49 के बाद यह पहली बार महिला टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एलिस पेरी, मेगन स्कुट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

Advertisement

Advertisement