भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में 21 साल के बल्लेबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को शामिल किया गया है। वहीं आईपीएल के दौरान चोटिल हुए मिचेल मार्श की जगह मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) की टीम में वापसी हुई है।
नाथन लायन, जोश फिलिपे, रिले मेरेडिथ और एंड्रयू टाई को टीम में टीम में जगह नहीं मिली है।
ग्रीन ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 वनडे और पर्थ स्कोर्चर्स के लिए 13 टी-20 मैच खेले हैं। लेकिन शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम में मौका मिला है। वहीं हेनरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था। पिछले साल हेनरिक्स कसी कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने बिग बैश लीग का खिताब जीता था। इस दौरान उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।