Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की हुई घोषणा,वॉर्नर-स्मिथ सहेत कई स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है। वेड को

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial January 28, 2021 • 18:45 PM
Cricket Image for न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की हुई घोषणा
Cricket Image for न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की हुई घोषणा (Australia Cricket Team, Photo Source: Twitter)
Advertisement

विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है। वेड को हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम एक ही समय पर दो देशों की दौरा करेगी।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम सात फरवरी को रवाना होगी, जबकि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बायो सिक्योर के उपायों का जायजा लेने के बाद टीम को रवाना किया जाएगा।

Trending


मुख्य कोच जस्टिन लैंगर टेस्ट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे, जबकि सहायक कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को 22 और 25 फरवरी तथा तीन, पांच और आठ मार्च को पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।

वेड ने भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 173 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, जेसन बेहरेडोर्फ, मिचेल मार्श, ग्लैन मैक्सवैल, बेन मैक्डरमोट, रिले मेरेडिथ, जो फिलिप, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, तनवीर संगा, डी’आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाइ, एडम जाम्पा।

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशैन, माइसिस हेनरिक्स, नाथन लॉयन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विकल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।
 


Cricket Scorecard

Advertisement