विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है। वेड को हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम एक ही समय पर दो देशों की दौरा करेगी।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम सात फरवरी को रवाना होगी, जबकि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बायो सिक्योर के उपायों का जायजा लेने के बाद टीम को रवाना किया जाएगा।
मुख्य कोच जस्टिन लैंगर टेस्ट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे, जबकि सहायक कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को 22 और 25 फरवरी तथा तीन, पांच और आठ मार्च को पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।