Australia Squad For T20I Series vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी-20 इंटनरेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। इसके अलावा मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और जेवियर बार्टलेट भी टीम में हैं।
36 साल के स्टोइनिस के पास पिछले साल से सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है औऱ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार नवंबर 2024 में खेले थे। उन्होंने फरवरी में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन दुनिया की कई टी-20 लीग में शिरकत की। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स और द हंर्डेड में ट्रेंट रॉकेट्स की कामयाबी में अहम रोल निभाया औऱ दोनों ही टीम अपने टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची।
वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए स्टोइनिस की मध्यक्रम ऑलराउंडर की भूमिका के लिए कैमरून ग्रीन और टिम डेविड से कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। ग्रीन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्होंने घरेलू एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड क्रिकेट को प्राथमिकता दी है। मिच ओवेन चोट के कारण बाहर थे, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे।