Australia Team For T20I and ODI Series Against South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो गया है। टीम में पहली बार मिचेल ओवेन को शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल में वेस्टइंटीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं तेज गेंदबाज लांस मौरिस की वनडे टीम में वापसी हुई है।
ओवेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 192.30 की स्ट्राईक रेट से 125 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा था। पिछले सीज़न के वन-डे कप में उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तस्मानिया की ओर से 69 गेंदों पर 149 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड की टी-20 और वनडे टीम दोनों में वापसी हुई है, वहीं चोट से ठीकर होकर मैथ्यू शॉर्ट लौटे हैं। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क दोनों सीरीज में आराम दिया गया है, ऐसे में मिचेल मार्श को वनडे टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है।