पर्थ टेस्ट: 36 साल बाद आस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की कोशिश करेगी न्यूजीलैंड, मैच प्रीव्यू Images (twitter)
पर्थ, 11 दिसम्बर | पाकिस्तान को अपने घर में एकतरफा मात देने के बाद आस्ट्रेलिया को अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो रहा है जो दिन-रात प्रारूप का होगा।
इस स्टेडियम पर यह पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच होगा। न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 1985-86 में जीती थी। अब किवी टीम 36 साल के इतिहास को बदलने उतरेगी।
एक ओर जहां आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दे कर आ रही है तो वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को अपने घर में दो मैचों की सीरीज में 1-0 से मात दी थी, वह सीरीज हालांकि टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं थी।