Advertisement

ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टीम के खिलाफ खेलेगी टी-20 इंटरनेशनल मैच, 22 अक्टूबर को होगी टक्कर

अबू धाबी, 18 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट टीम 22 अक्टूबर को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले

Advertisement
aaron finch
aaron finch (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 18, 2018 • 04:26 PM

अबू धाबी, 18 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट टीम 22 अक्टूबर को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मुकाबला खेलेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 18, 2018 • 04:26 PM

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सहमत होने के कारण इस मैच को इंटरनेशनल मान्यता दी गई। मुकाबला स्थानीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे अबू धाबी जायद क्रिकेट स्टेडियम (ओवल) में खेला जाएगा। 

Trending

यूएई क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जायद अब्बास ने कहा, "हमें इस मैच के बारे में घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है और हम इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इतने कम समय में इस मैच को अबू धाबी ओवल मैदान पर आयोजित कराने का फैसला किया।"

   ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

अब्बास ने कहा, "हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के भी शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस मौके पर सकारात्मक रवैया अपनाया और साथ ही हम पाकिस्तान क्रिकेट को भी धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने मौजूदा सीरीज के बीच यूएई और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच कराने की अनुमति दी।"

यूएई के मुख्य चयनकर्ता वाालद बुखातिर ने कहा, "इस मैच से हमारे खिलाड़ियों की परीक्षा हो पाएगी। जरूरत है कि हम खिलाड़ियों को दबाव में डाले और वह रैंकिंग में अपने से ऊपर स्थित टीम को चुनौती देने पर ध्यान केंद्रित करें। आईसीसी और उनके स्थाई सदस्यों को ऐसा करने के लिए अस्थाई सदस्यों को अधिक मौके देने की भी जरूरत है। "

Advertisement

Advertisement