aaron finch (Google Search)
अबू धाबी, 18 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट टीम 22 अक्टूबर को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मुकाबला खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सहमत होने के कारण इस मैच को इंटरनेशनल मान्यता दी गई। मुकाबला स्थानीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे अबू धाबी जायद क्रिकेट स्टेडियम (ओवल) में खेला जाएगा।
यूएई क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जायद अब्बास ने कहा, "हमें इस मैच के बारे में घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है और हम इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इतने कम समय में इस मैच को अबू धाबी ओवल मैदान पर आयोजित कराने का फैसला किया।"