Australia to tour Pakistan in March 2022 (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए मार्च 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (8 नवंबर) को इसकी जानकारी दी। 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार पाकिस्तान दौरे पर जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया अपने पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एकमात्र टी-20 मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 3 मार्च से करांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 मार्च से रावलपिंडी, तीसरा और आखिरी टेस्ट 21 मार्च से लाहौर में खेला जाएगा। 29 मार्च से 5 अप्रैल तक लाहौर में ही लिमिटेड ओवर सीरीज के मुकाबले होंगे।
बता दें की टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पहले न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था।
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2021