Advertisement

24 साल बाद पाकिस्तान के दौर पर जाएगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, PCB ने जारी किया पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए मार्च 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (8 नवंबर) को इसकी जानकारी दी। 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार पाकिस्तान दौरे...

Advertisement
Australia to tour Pakistan in March 2022
Australia to tour Pakistan in March 2022 (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 08, 2021 • 03:59 PM

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए मार्च 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (8 नवंबर) को इसकी जानकारी दी। 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 08, 2021 • 03:59 PM

ऑस्ट्रेलिया अपने पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एकमात्र टी-20 मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 3 मार्च से करांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 मार्च से रावलपिंडी, तीसरा और आखिरी टेस्ट 21 मार्च से लाहौर में खेला जाएगा। 29 मार्च से 5 अप्रैल तक लाहौर में ही लिमिटेड ओवर सीरीज के मुकाबले होंगे। 

Trending

बता दें की टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पहले न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी पार साल 1998 में पाकिस्तान दौरे पर गए थी। जहां उसने टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों में जीत हासि  की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने 2002 में कोलंबो औऱ शारजाह में, 2010 में इंग्लैंड में, 2014 औऱ 2018 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की मेजबानी की थी। 

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 2022 (शेड्यूल)

टेस्ट सीरीज

3 से 7 मार्च, पहला टेस्ट, करांची

12 से 16 मार्च, दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी

21 से 25 मार्च, तीसरा टेस्ट, लाहौर

वनडे सीरीज

29 मार्च, पहला वनडे, लाहौर

31 मार्च, दूसरा वनडे, लाहौर

2 अप्रैल, तीसरा वनडे, लाहौर

एकमात्र टी-20

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

5 अप्रैल, एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल, लाहौर

Advertisement

Advertisement