Australia Test Team (Twitter)
मेलबर्न, 31 मार्च| ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम के जून में होने वाले बांग्लादेश दौरे पर जाने की संभावनाएं कम हैं और इसका काराण कोरोनावायरस है। ऑस्ट्रेलिया को जून में बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह दोनों मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा है, "आपको इस बात का अंदाजा लगाने के लिए आइंस्टाइन होने की जरूरत नहीं है कि बांग्लादेश का दौरा शायद न हो, खासकर जून में। या तो ये रद्द होगा या स्थगित किया जाएगा। हम इस समय इसे लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।"
इस समय आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप चल रही है और पेन ने कहा है कि अगर टेस्ट सीरीजों को लेकर कुछ बदलाव किए जाएं तो अच्छा होगा।