सिडनी, 3 जनवरी (CRICKETNMORE)| एशेज सीरीज से पहले ही गंवा चुकी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम आखिरी टेस्ट मैच जीतकर अपने सम्मान की रक्षा करने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की कोशिश एक और जीत हासिल कर सीरीज का अंत अपराजित रहते हुए करने की होगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। मेलबर्न में खेले गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में एक अच्छी खबर है कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के बाद वापसी करने को तैयार हैं। वह चौथे टेस्ट मैच में पैर में चोट के कारण नहीं खेले थे।स्टार्क ने पहले तीन मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है। स्टार्क के तौर पर टीम में एक ही बदलाव किया गया है। वह जैक्सन बर्ड की जगह टीम में आए हैं।