ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी एशेज टेस्ट में सम्मान बचाने उतरेगी इंग्लैंड, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
सिडनी, 3 जनवरी (CRICKETNMORE)| एशेज सीरीज से पहले ही गंवा चुकी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम आखिरी टेस्ट मैच जीतकर अपने सम्मान की रक्षा करने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली
सिडनी, 3 जनवरी (CRICKETNMORE)| एशेज सीरीज से पहले ही गंवा चुकी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम आखिरी टेस्ट मैच जीतकर अपने सम्मान की रक्षा करने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की कोशिश एक और जीत हासिल कर सीरीज का अंत अपराजित रहते हुए करने की होगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। मेलबर्न में खेले गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में एक अच्छी खबर है कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के बाद वापसी करने को तैयार हैं। वह चौथे टेस्ट मैच में पैर में चोट के कारण नहीं खेले थे।स्टार्क ने पहले तीन मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है। स्टार्क के तौर पर टीम में एक ही बदलाव किया गया है। वह जैक्सन बर्ड की जगह टीम में आए हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साउथ अफ्रीका में मना रहे “दूसरा हनीमून”, देखें PHOTOS
वहीं, पीठ की समस्य से जूझ रहे स्मिथ टीम का नेतृत्व करने को तैयार हैं।