Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ashes: लहूलुहान हुआ मार्कस हैरिस का हाथ, नहीं झेल पाए स्टोक्स की गेंद

Australia vs England: मेलबर्न के मैदान पर एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 26, 2021 • 14:06 PM
Cricket Image for Australia Vs England Blood For Marcus Harris After Being Hit On The Glove
Cricket Image for Australia Vs England Blood For Marcus Harris After Being Hit On The Glove (Image Source: Twitter)
Advertisement

Australia vs England: मेलबर्न के मैदान पर एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए।

वहीं मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस के साथ दर्दनाक वाक्या घटा। बेन स्टोक्स की शॉर्ट गेंद को खेलने के चक्कर में मार्कस हैरिस खुद को चोटिल कर बैठते हैं। आलम ये रहा कि मार्कस हैरिस की उंगली से खून बहने लगता है। हालांकि, उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी जिसके चलते वह बल्लेबाजी कंटिन्यू रखने का फैसला करते हैं।

Trending


मार्कस हैरिस को जैसे ही गेंद लगती है वैसे ही उनके चेहरे के भाव स्पष्ट बता रहे होते हैं कि वह कितनी ज्यादा तकलीफ में हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में काफी मुश्किल में है। सीरीज के पहले दो मैच वह हार चुकी है और अगर उसे सीरीज में बने रहना है तो उसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर इंग्लैंड इस मुकाबले को हारती है तो फिर 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement