VIDEO: स्टार्क ने फेंकी आग उगलती गेंद, जो रूट को दिखे दिन में तारे
Australia vs England: मेलबर्न के मैदान पर एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Australia vs England: मेलबर्न के मैदान पर एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए।
लगातार गिरते विकेटों के बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कुछ हद तक टीम को सहारा देने की कोशिश की और शानदार 50 रनों की पारी खेली। जो रूट लय में थे और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से लंबी पारी खेल सकते हैं लेकिन ऐसा ना हो सका। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें दिन में तारे दिखा दिए।
Trending
33वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर कप्तान जो रूट ने बल्ला लगा दिया और गेंद सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं।
Starc gets the big one - England's captain is gone!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2021
Root out for exactly 50 #Ashes pic.twitter.com/cqkjIqCy3W
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में काफी मुश्किल में है। सीरीज के पहले दो मैच वह हार चुकी है और अगर उसे सीरीज में बने रहना है तो उसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर इंग्लैंड इस मुकाबले को हारती है तो फिर 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगी।