Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार लय में हैं और इसका नजारा उन्होंने दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी के दौरान दिखाया। पहले टेस्ट के शतकवीर ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स की गेंद पर चाबुक शॉट खेला।
इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है और वह डिफेंसिव माइंडसेट के साथ गेम खेल रही है। मैच के 43वें ओवर की शुरुआत में ही ट्रेविस हेड ने शॉट खेलने के लिए थोड़ी सी जगह बनाई और लेग साइड की दिशा में करारा चौका जड़ दिया। बेन स्टोक्स थोड़ा सा गलती कर बैठे थे और उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पटकी हुई गेंद डाली थी।
ट्रेविस हेड ने बस इसी बात का फायदा उठाया और गेंद को बाउंड्री लाइन पार करा दिया। मालूम हो कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी।
Another shot out of the middle of Travis Head's bat! #Ashes pic.twitter.com/kV3zGJmWJg
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2021