Aus vs Ind: 'वह भी इंसान हैं', स्टीव स्मिथ की शर्मनाक बल्लेबाजी पर बोले माइकल हसी
Australia vs India 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। इस मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ
Australia vs India 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। इस मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया और 0 रन बनाकर आउट हो गए।
स्मिथ के इस निराशजनक प्रदर्शन पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी ने रिएक्ट किया है। फॉक्स स्पोर्टस के साथ बातचीत के दौरान हसी ने कहा, 'इस भारतीय टीम में निश्चित रूप से बदलाव हुआ है। स्टीव स्मिथ क्रीज पर काफी हिलते-डुलते रहते हैं इसलिए टीमों ने उन्हें वाइड गेंदबाजी की है और इसके साथ ही उनके खिलाफ ऑफ-साइड फील्ड सेट किया है और उम्मीद की है कि स्मिथ वहां पर गेंद को हिट करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने इससे अलग हटकर कुछ किया है।'
Trending
माइकल हसी ने आगे कहा, 'इंडियन टीम को पता है कि स्टीव स्मिथ की ताकत पैड से दूर गेंदबाजी है इसलिए उन्होंने रनों को रोकने के लिए वहां फील्डर्स लगाए लेकिन फिर उसके बाद सीधे स्टंप्स पर गेंदबाजी की ताकि स्मिथ के बल्ले का बाहरी किनारा लगे और वैसा ही कुछ हमें देखने को भी मिला। स्मिथ भी इंसान हैं और उनसे भी गलती हो सकती है।'
गौरतलब है कि 2016 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में खाता नहीं खोल सके हैं। स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर में पांचवीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। 2013 में इंग्लैंड, 2014 में दक्षिण अफ्रीका, 2014 में पाकिस्तान और 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्मिथ 0 पर आउट हुए थे।