Australia vs India 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की नकल उतारते हुए देखा गया।
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के दौरान रनअप पर जाने से पहले स्टीव स्मिथ की नकल करते हुए दिखे थे। जसप्रीत बुमराह को ऐसा करते देखकर मोहम्मद सिराज अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और चोट के बाद वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर ज्यादा देर तक क्रीज पर टीक नहीं सके और महज 5 रन बनाकर आउट हो गए।
Hahaha @Jaspritbumrah93 reaction on Smith #AUSvINDpic.twitter.com/vjgOMokAMn
— Jasprit Bumrah FC (@JBFC93) January 7, 2021