Advertisement

आस्ट्रेलियाई और भारतीय फैन्स ने की दिल को ठेस पहुंचाने वाली हरकत, सीए ने लगाई फटकार

28 दिसंबर। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट मैच को देखने आए दर्शकों को रंगभेद की टिप्पणी के मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने चेतावनी दी है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट...

Advertisement
आस्ट्रेलियाई और भारतीय फैन्स ने की दिल को ठेस पहुंचाने वाली हरकत, सीए ने लगाई फटकार Images
आस्ट्रेलियाई और भारतीय फैन्स ने की दिल को ठेस पहुंचाने वाली हरकत, सीए ने लगाई फटकार Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 28, 2018 • 03:06 PM

28 दिसंबर। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट मैच को देखने आए दर्शकों को रंगभेद की टिप्पणी के मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने चेतावनी दी है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, मेलबर्न में जारी टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ रंगभेद संबंधित टिप्पणी करते देखा गया, जिसकी प्रतिक्रिया में सीए ने यह चेतावनी दी है। 
देखें पूरा स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 28, 2018 • 03:06 PM

उल्लेखनीय है कि भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से शुरू हुआ है और ऐसे में पहले दो दिन एमसीजी के लोकप्रिय बे-13 में बैठे दर्शकों को भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया था। वे सभी 'शो अस योर विजा' चिल्ला रहे थे। इसकी फुटेज को सीए को सौंपा गया। 

इसके बाद इस फुटेज को सीए ने विक्टोरिया पुलिस और स्टेडियम के प्रबंधन को सौंपा। सीए के प्रवक्ता ने कहा कि विक्टोरिया पुलिस और स्टेडियम का प्रबंधन दर्शकों के व्यवहार का आंकलन कर रहा है। उन्होंने दर्शकों के साथ इस व्यवहार के संबंध में बातचीत भी की और उन्हें सही व्यवहार के बारे में भी समझाया।

Trending

Advertisement

Advertisement