Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: फील्डिंग के दौरान 'बुट्टा बोम्मा' गाने पर नाचने लगे डेविड वॉर्नर, देखें Video

Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत के खिलाफ सिडनी वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की पारी खेली। वॉर्नर ने न केवल अपनी फिफ्टी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन...

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 28, 2020 • 12:38 PM
David Warner imitating the signature step of Allu Arjun song Butta Bomma
David Warner imitating the signature step of Allu Arjun song Butta Bomma (David Warner )
Advertisement

Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत के खिलाफ सिडनी वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की पारी खेली। वॉर्नर ने न केवल अपनी फिफ्टी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि, फील्डिंग के दौरान वह दर्शकों की डिमांड पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के गाने बुट्टा बोम्मा (Butta Bomma) पर थिरकते हुए भी नजर आए।

डेविड वॉर्नर के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि बाउंड्री लाइन पर खड़े वॉर्नर बुट्टा बोम्मा गाने का स्टेप कर रहे हैं। वॉर्नर के स्टेप को देखकर फैंस का एंटरटेनमेंट अपनी चरम पर पहुंच जाता है और सभी इस विस्फोटक बल्लेबाज का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आते हैं।

Trending


बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आए थे। इस दौरान उन्हें आए दिन सोशल मीडिया पर भारतीय गानों पर अपने डांस का वीडियो शेयर करते हुए देखा गया था। तेलुगु सुपरहिट गाना बुट्टा बोम्मा उनका पसंदीदा गाना है। वॉर्नर को कई बार इस गाने पर सिग्‍नेचर स्‍टेप करते हुए देखा गया है।

सिडनी वनडे में मिली हार के बाद भारत को दूसरा वनडे मैच 29 नवंबर को सिडनी के मैदान पर ही खेलना है। ऐसे में अगर भारत यह मुकाबला हारता है तो फिर वह यह सीरीज गंवा देगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।


Cricket Scorecard

Advertisement