IND vs AUS: फील्डिंग के दौरान 'बुट्टा बोम्मा' गाने पर नाचने लगे डेविड वॉर्नर, देखें Video
Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत के खिलाफ सिडनी वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की पारी खेली। वॉर्नर ने न केवल अपनी फिफ्टी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन...
Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत के खिलाफ सिडनी वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की पारी खेली। वॉर्नर ने न केवल अपनी फिफ्टी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि, फील्डिंग के दौरान वह दर्शकों की डिमांड पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के गाने बुट्टा बोम्मा (Butta Bomma) पर थिरकते हुए भी नजर आए।
डेविड वॉर्नर के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि बाउंड्री लाइन पर खड़े वॉर्नर बुट्टा बोम्मा गाने का स्टेप कर रहे हैं। वॉर्नर के स्टेप को देखकर फैंस का एंटरटेनमेंट अपनी चरम पर पहुंच जाता है और सभी इस विस्फोटक बल्लेबाज का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आते हैं।
Trending
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आए थे। इस दौरान उन्हें आए दिन सोशल मीडिया पर भारतीय गानों पर अपने डांस का वीडियो शेयर करते हुए देखा गया था। तेलुगु सुपरहिट गाना बुट्टा बोम्मा उनका पसंदीदा गाना है। वॉर्नर को कई बार इस गाने पर सिग्नेचर स्टेप करते हुए देखा गया है।
Buttabomma and Warner Never Ending Love Story#AUSvIND @davidwarner31 pic.twitter.com/TjEeMKzgt3
— M A N I (@Mani_Kumar15) November 27, 2020
सिडनी वनडे में मिली हार के बाद भारत को दूसरा वनडे मैच 29 नवंबर को सिडनी के मैदान पर ही खेलना है। ऐसे में अगर भारत यह मुकाबला हारता है तो फिर वह यह सीरीज गंवा देगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।