Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के रूप में खुशखबरी आई है। हिटमैन टीम के साथ जुड़ चुके हैं और मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रोहित शर्मा की तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों में रोहित शर्मा सिडनी के मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में रोहित काफी फिट नजर आ रहे हैं और फील्डिंग करते हुए दिख रहे हैं। फैंस रोहित को देखकर काफी खुश हैं।
ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर सबुकछ ठीक रहता है तो रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा की टीम में वापसी से कंगारूओं के लिए राह आसान नहीं रहने वाली। मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को इंडिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।