Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मैदान पर तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रमुख गेंदबाज पैट कमिंस को आराम देने का फैसला किया था। पैट कमिंस लंबा आईपीएल खेल कर आ रहे हैं ऐसे में टेस्ट सीरीज के लिए वह फिट रहें इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने सीमित ओवर क्रिकेट से कमिंस को आराम देने का फैसला किया था।
अब इस पूरे मामले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न ने रिएक्ट किया है और कमिंस को आराम देने के फैसले से एतराज जताया है। फॉक्स क्रिकेट के सात बातचीत के दौरान वॉर्न ने कहा, 'पैट कमिंस को आराम दिया गया है। मैं इससे थोड़ा निराश हूं। मुझे पता है कि यह समर काफी लंबा रहा लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मात्र दो मुकाबलों के बाद आराम लेना चाहिए था।'
वॉर्न ने आगे कहा, 'वह आराम क्यों कर रहे हैं? क्या इसलिए कि उन्होंने आईपीएल खेला है? उन्हें आईपीएल में जाने और सारे मुकाबलों में खेलने की अनुमति है और उसके बाद उन्हें आराम की आवश्यकता है क्योंकि उन्होंने आईपीएल खेला है। निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना आईपीएल में खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं कहूंगा कि आपको चुनना चाहिए। या तो आईपीएल को मिस करें या आप खेल को मिस नहीं कर सकते हैं।'