Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUS vs IND: एतेहासिक सिडनी ग्राउंड पर भिड़ेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम,प्लेइंग XI में दिखेंगे बड़े बदलाव

यहां सख्त क्वारंटीन नियमों और होटल में पांबदियों के बीच रह रही भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी तो उसकी शारीरिक और मानसिक तौर पर...

IANS News
By IANS News January 06, 2021 • 18:01 PM
 Australia vs India third test Preview & Playing XI
Australia vs India third test Preview & Playing XI (India vs Australia 3rd Test At Sydney Cricket Ground)
Advertisement

यहां सख्त क्वारंटीन नियमों और होटल में पांबदियों के बीच रह रही भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी तो उसकी शारीरिक और मानसिक तौर पर परीक्षा होगी। एडिलेड में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

बीते एक सप्ताह से भारतीय टीम हालांकि विवादों में रही है, क्योंकि उसके पांच खिलाड़ियों पर कथित तौर पर बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोड़ने का आरोप था। भारत के पांच खिलाड़ियों का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर जांच बैठा दी थी। भारतीय टीम ने इन पांच से चार खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना है।

Trending


वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की वापसी होगी। टीम ने सभी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण करने की छूट दी है और इसलिए एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है।

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में पांच गेंदबाजों को खेलाने का ही फैसला किया है। नवदीप सैनी एससीजी में अपना टेस्ट पदापर्ण करेंगे। उन्हें उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है जो दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे।

टीम में रोहित शर्मा की भी वापसी हुई है। वह मंयक अग्रवाल का स्थान लेंगे। रोहित उन पांच खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का दोषी पाया गया था। बाकी के खिलाड़ी सैनी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ हैं। शॉ को छोड़कर सभी को प्लेइंग XI में जगह मिली है।

बाहर खाना खाने के विवाद और पहले टेस्ट मैच में वो एक घंटा जिसमें भारतीय टीम 36 रनों पर ही सिमट गई थी, इन दो चीजों को छोड़ दिया जाए तो भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा दिखाया है।

पहले टेस्ट मैच में खराब बल्लेबाजी के बाद टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में दमदार वापसी की। टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जमाया था और गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खासकर सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में विफल रही थी और रविचंद्रन अश्विन तथा जसप्रीत बुमराह सहित बाकी भारतीय गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना पाई थी।

ऑस्ट्रेलिया हालांकि इस मैच में बदली हुई रणनीति के साथ उतर रही है और वॉर्नर का टीम में आना उसे मजबूत करता है जो शीर्ष क्रम में टीम को मजबूत शुरुआत देने का दम रखते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा था कि वॉर्नर के आक्रामक रवैये से टीम को फायदा होगा।

पिच की बात की जाए तो सिडनी की पिच भारतीय पिचों की तरह की मानी जाती है।

रहाणे ने हालांकि कहा है कि यह मैच एक नई शुरुआत है और पिछला मैच एक इतिहास बन गया है।

रहाणे ने कहा, "दुर्भाग्यवाश उमेश और शमी की कमी खलेगी, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने बाकियों को मौका दिया है। मैं सिराज के लिए खासकर खुश हूं, उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह हमारे लिए काफी उपयोगी रहे।"

उन्होंने कहा, "एक टीम के तौर पर हमारे पास तीन-चार प्लान हैं। आपको देखना होगा कि कौनसा प्लान हमारे लिए काम करेगा। जब आप यहां आते हैं तो आपको पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए।"

टीमें :

भारतीय टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी।

ऑस्ट्रेलिया (संभावित प्लेइंग XI) : टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, ,विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।
 


Cricket Scorecard

Advertisement