कोरोना के काराण ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की वनडे औऱ टी-20 सीरीज भी हुई रद्द,सरकार ने दिए सख्त आदेश
14 मार्च,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज औऱ 24 मार्च में दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण
14 मार्च,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज औऱ 24 मार्च में दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण रद्द हो गई है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (14 मार्च) को इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी।
Trending
न्यूजीलैंड सरकार ने हाल ही में आदेश जारी किए हैं कि कल आधी रात के बाद से ऑस्ट्रेलिया से देश लौटने वाले लोगों को 14 दिन के लिए अलग रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया मे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला लिया गया है।
इस कारण मौजूदा वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज को रद्द करने का फैसला किया गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी शनिवार शाम तक वापस वतन लौट जाएंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उम्मीद जताई है कि यह दोनों सीरीज बाद में खेली जाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (13 मार्च) को बिना दर्शकों के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला वनडे मैच खेला गया था। जिसमें मेजबान टीम ने 71 रनों से जीत हासिल की थी।
बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के चलते ही भारत- साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज और श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भी रद्द हो चुकी है। वहीं दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।
In response to the New Zealand Government's latest travel restrictions, Cricket Australia has been advised the @BLACKCAPS will be returning home immediately. https://t.co/QMkfzM0OkI
— Cricket Australia (@CricketAus) March 14, 2020