Advertisement

World Cup 2023 ,Match 27: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच 28 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

Advertisement
World Cup 2023 ,Match 27: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब
World Cup 2023 ,Match 27: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 26, 2023 • 08:31 PM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच 28 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। न्यूज़ीलैंड ने मेगा इवेंट में अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 4 में जीत और एक में हार मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उन्होंने अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 3 में जीत और 2 में हार मिली है। वो न्यूज़ीलैंड को हराकर जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेंगे। वहीं कीवी टीम को अपने पिछले मैच में हार मिली थी। ऐसे में वो जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 26, 2023 • 08:31 PM

हेड टू हेड: AUS vs NZ

Trending

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड अभी तक 141 वनडे मैचों में एक-दूसरे से भिड़े है। इस दौरान कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि उन्होंने 95 मैच जीते है। वहीं कीवी टीम 39 मैच ही जीत पाने में सफल हो सकी है। 7 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल पाया है। 

टीम न्यूज: AUS vs NZ

ऑस्ट्रेलिया (AUS)

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वॉर्नर ज्यादा असरदार रहे है क्योंकि उन्होंने लगातार 2 शतक जड़े। वहीं पिछले मैच में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए है। वो कीवी टीम के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। मिडिल आर्डर में ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया था। उनका फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात है। गेंदबाजों की बात की जाए तो मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम ज़ाम्पा शानदार लय में है। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम ज़ाम्पा।

न्यूज़ीलैंड (NZ)

न्यूज़ीलैंड टीम की बात करें तो उनके सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे शून्य और विल यंग मात्र 17 बनाकर जल्दी आउट हो गए थे। अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो इन दोनों को अच्छी शुरुआत देनी होगी। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ बल्ले से अपनी छाप छोड़ी थी। ऐसे में उनसे एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद है। कीवी कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी। मिडिल ओवरों में बल्लेबाजों को थोड़ा तेज खेलना होगा। गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट पर होगी। फर्ग्यूसन को थोड़ी किफायती गेंदबाजी करनी होगी। 

न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट। 

AUS vs NZ मैच डिटेल्स

स्थान: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
दिनांक और समय: 28 अक्टूबर सुबह 10:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 

पिच रिपोर्ट: AUS vs NZ

Also Read: Live Score

HPCA स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच होने के लिए मशहूर नहीं है। दरअसल, पिच तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों को चुनौती देने और स्कोर सीमित करने में काफी हद तक मदद करती है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमें संघर्ष करती हैं और मैच हार जाती हैं क्योंकि रोशनी के तहत मैच  के दूसरे भाग के दौरान पिच गेंदबाजों को मदद करती है।

Advertisement

Advertisement