ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ12 साल बाद पहली जीत हासिल करना चाहेगा पाकिस्तान
12 जनवरी, ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन डे मैच में मेहमान टीम पाकिस्तान ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी। पाकिस्तान पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई वन-डे नहीं जीत पाया
12 जनवरी, ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन डे मैच में मेहमान टीम पाकिस्तान ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी। पाकिस्तान पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई वन-डे नहीं जीत पाया है। इस दौरान पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 वन-डे मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का मुंह देखना पड़ा हैं।
दूसरे अभ्यास मैच में भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया धमाका, इंग्लैंड की 6 विकेट से हार
Trending
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने अपना आखिरी वन डे मैच साल 2005 में पर्थ में जीता था। सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान टीम को डबल झटका लगा है। बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद इरफान मां के निधन के कारण वापस पाकिस्तान लौट चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की मां की तबीयत भी अचनाक बिगड़ गई है जिसके कारण वह पूरी वन डे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मोहम्मद रिजवान विकेटकीपिंग का दायित्व संभालेंगे। वहीं इरफान की जगह जुनैद खान को मौका मिला है।
आगे जाने ऑस्ट्रेलियाई टीम में किन - किन खिलाड़ियों को मिली जगह..►
अगर पाकिस्तान को इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करनी होगी। । ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है और क्रिस लिन तथा बिली स्टेनलेक अंतरराष्ट्रीय वन-डे डेब्यू करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 सीरीज में कर सकते हैं वापसी
टीमें (प्लेइंग इलेवन) ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), क्रिस लिन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, बिली स्टेनलेक। पाकिस्तान (संभावित): अजहर अली (कप्तान), शार्जील खान, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, उमर अकमल, मोहम्मद रिजवान, इमद वसीम, मोहम्मद आमिर/जुनैद खान, वहाब रियाज, हसन अली।