12 जनवरी, ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन डे मैच में मेहमान टीम पाकिस्तान ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी। पाकिस्तान पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई वन-डे नहीं जीत पाया है। इस दौरान पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 वन-डे मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का मुंह देखना पड़ा हैं।
दूसरे अभ्यास मैच में भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया धमाका, इंग्लैंड की 6 विकेट से हार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने अपना आखिरी वन डे मैच साल 2005 में पर्थ में जीता था। सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान टीम को डबल झटका लगा है। बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद इरफान मां के निधन के कारण वापस पाकिस्तान लौट चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की मां की तबीयत भी अचनाक बिगड़ गई है जिसके कारण वह पूरी वन डे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मोहम्मद रिजवान विकेटकीपिंग का दायित्व संभालेंगे। वहीं इरफान की जगह जुनैद खान को मौका मिला है।