दूसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका
वर्ल्ड कप के पूल ए में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने – सामने होगी।
7 मार्च/सिडनी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के पूल ए में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने – सामने होगी। न्यूजीलैंड 4 मैचों मे चार जीत के साथ पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है और उसका नंबर एक पायदान पर बना रहना तय है। ऐसे में ये दोनों टीमें अपने लिए किसी भी हाल में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में नंबर 2 पर काबिज होना चाहेगी और क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने से बचना चाहेगी।
इस समय चार मैचों में से तीन में जीत हासिल कर के श्रीलंका की टीम इस समय दूसरे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते हैं और 1 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ हुआ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
Trending
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को 275 रन रौंदकर वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करी थी। वहीं श्रीलंका की टीम ने भी पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की थी। 310 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 47वें ओवर में ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।
श्रीलंका की तरफ से अनुभवी कुमार संगाकारा और लहीरू थिरिमाने शानदार फॉर्म में हैं। दोनों ने ही पिछले मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था। संगाकार इस वर्ल्ड कप में अब तक दो शतक लगा चुके हैं। सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान भी अच्छे फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में श्रीलंकन टीम को चोटिल रंगाना हेराथ की कमी जरूर खलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ और ग्लैन मैक्सवैल शानदार फॉर्म में हैं लेकिन शेन वॉटसन का खराब फॉर्म कप्तान क्लार्क के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन जॉनसन अभी पूरे रंग में नहीं आए हैं। पीठ में चोट से झूझ रहे पैट कमिंस की जगह टीम में आए जोश हैजलवुड ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
संभावित टीमें
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श / शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड।
श्रीलंका: लहीरू थिरिम्माने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चांदीमल, थिसारा परेरा, सिकुग्गे प्रसन्ना, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंगा, सुरंग लकमल।