पुणे, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन ने हरभजन सिंह के उस बयान को दरकिनार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत मेहमानों को आने वाली श्रृंखला में 4-0 से मात देगा। नाथन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया मेजबानों को अच्छी टक्कर देगा।
हरभजन ने इससे पहले कहा था कि आस्ट्रलियाई टीम अच्छा भी खेलती है तो भी भारत यह श्रृंखला 3-0 से जीतेगा नहीं तो मेजबानों के हिस्से 4-0 से जीत आएगी। हरभजन ने इसके अलावा इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी तक की सबसे कमजोर टीम बताया है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से इसे हरभजन सिंह ने बताया नंबर 1
लॉयन ने कहा, "हर किसी के अपने विचार होते हैं। उनको मैं शुभकामनाएं देता हूं। हम इस बारे में चिंतित नहीं है कि कौन हमारी टीम के बारे में क्या सोचता है। हमारी टीम काफी मजबूत है और ड्रेसिंग रूम में हमारे पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हमारे पास कप्तान स्टीवन स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर के रूप में दो अच्छे लीडर हैं। टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं।"