सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम ने भारत की लचर गेंदबाजी पर जमकर रन बटोरे और 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले मैच के फॉर्म को जारी रखा और भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 374 रन बनाए थे जो उनका वनडे में भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर था जिसे एक दिन बाद ही उन्होंने पार कर लिया और नया रिकॉर्ड बना डाला।
दूसरे वनडे में 389 रन बनाने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बहुत ही खास रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर पहुंच चुकी है। जी हां, अब अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम कैनबरा में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में 204 रन और बना लेती है, तो वो तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के अपने रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर लेंगे।