महिला टी-20 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला Images (CRICKETNMORE)
मेलबर्न, 8 मार्च| मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के साथ खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है और खिताब के लिए उसका सामना एक ऐसी टीम से होने जा रहा है जो चार बार चैंपियन रह चुकी हैं और साथ ही 2009 में सेमीफाइनलिस्ट और 2016 में उपविजेता भी रह चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।