Advertisement

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अभ्यास मैच में भारतीय महिला ए टीम के गेंदबाजों की लगाई क्लास

मुंबई, 6 मार्च | आस्ट्रेलिया ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को खेले गए अभ्यास मैच में इंडिया-ए टीम को 321 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ

Advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 06, 2018 • 05:11 PM

मुंबई, 6 मार्च | आस्ट्रेलिया ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को खेले गए अभ्यास मैच में इंडिया-ए टीम को 321 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाए। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए की पारी 92 रनों पर समेट दी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 06, 2018 • 05:11 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने सबसे अधिक 115 रन बनाए। उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके जड़े। 

इसके अलावा, आस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर (90), एलिसे पेरी (65) और निकोले बोल्टन (58) ने अहम पारियां खेली। 

इंडिया-ए के लिए इस पारी में सारिका कोली ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं कविता पाटिल को दो सफलताएं मिलीं। अनुजा पाटिल और टीपी कंवर भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम की किसी भी बल्लेबाज ने 20 से अधिक रन नहीं बनाए। कप्तान पाटिल भी 16 रन ही बना पाईं। 

इंडिया-ए की पारी को 92 रनों पर समेटने में मेगन स्कट ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 24 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, पेरी और अमांडा वेलिंग्टन को दो-दो विकेट मिले। जेसे जोनासन, गार्डनर और निकोला को भी एक-एक सफलता मिली।  आस्ट्रेलिया और इंडिया-ए के बीच दूसरा अभ्यास मैच आठ मार्च को खेला जाएगा। 

Trending

Advertisement

Advertisement