ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग कोविड-19 के व्यवधान की संभावनाओं के बारे में सत्र के पहले हिस्से में ज्यादा नहीं सोच रही हैं और उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ अगले माह होने वाली सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। वेबसाइट क्रिकेइंफो के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स में लॉकडाउन है। सिडनी में अक्टूबर में इसी तरह रहने की उम्मीद है।
कैनबरा, मेलबर्न और डारविन अभी बंद हैं, जिसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दुविधा में डाल दिया है। पहले तो यह पक्का करना है कि टीम अच्छी तरह से तैयारी करे और उसके बाद मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेले।
न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के खिलाड़ियों को दूसरे राज्य में प्रवेश करने के लिए इस माह के खत्म होने से पहले क्वारंटीन में जाना होगा, जिससे की पहले वनडे के लिए टीम एकसाथ हो सके। यह मैच 19 सितंबर को सिडनी में होना है। तीन मैचों की टी20 सीरीज अक्टूबर के शुरूआत में खेली जाएगी।