Advertisement

मैथ्यू मॉट का करार बढ़ा,2023 T20 वर्ल्ड कप तक रहेंगे ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के कोच 

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) ने शुक्रवार को दो साल का नया करार किया और वह अब 2023 महिला टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। उनके अलावा बेन सेवयेर टीम के तेज गेंदबाजी

Advertisement
Cricket Image for मैथ्यू मॉट का करार बढ़ा,2023 T20 वर्ल्ड कप तक रहेंगे ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम
Cricket Image for मैथ्यू मॉट का करार बढ़ा,2023 T20 वर्ल्ड कप तक रहेंगे ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jul 02, 2021 • 02:57 PM

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) ने शुक्रवार को दो साल का नया करार किया और वह अब 2023 महिला टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। उनके अलावा बेन सेवयेर टीम के तेज गेंदबाजी कोच बनाए गए हैं।

IANS News
By IANS News
July 02, 2021 • 02:57 PM

मॉट ने कहा, "मैं अतिरिक्त दो वर्षो का करार करने और बेन तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ली का समर्थन पाकर खुश हूं। एक टीम के रूप में हमें कई चुनौतियों का सामना करना है और मैं इसका हिस्सा होकर उत्साहित हूं।"

Trending

उन्होंने कहा, "हमे इस साल भारत के खिलाफ खेलना है और एशेज सीरीज भी खेलनी है लेकिन अगले साल मार्च में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयारी कर रही है।"

मॉट ने कहा, "अगले साल कई इवेंट होने हैं जिसके लिए हम उत्साहित हैं जिसमें हमारा पहले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेना शामिल है।"

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ सितंबर में वनडे और टी-20 सीरीज के अलावा गुलाबी गेंद से एक टेस्ट मैच भी खेलना है।

Advertisement

Advertisement